August Festival Calendar 2025 Date And Muhurat (अगस्त महीने के व्रत-त्योहार 2025)- अगस्त महीने की शुरुआत श्रावण शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और स्वाती नक्षत्र से हुई है। सावन महीना 9 अगस्त तक खत्म हो जाएगा जिसके बाद भाद्रपद महीने की शुरुआत हो जाएगी। इस महीने श्रावण पुत्रदा एकादशी, रक्षाबंधन, श्रावण पूर्णिमा व्रत, कजरी तीज, हरतालिका तीज, अजा एकादशी, गणेश चतुर्थी समेत कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार आएंगे। यहां हम आपको इन सभी त्योहारों की सही तारीख और सही मुहूर्त बताएंगे जिससे आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी। चलिए देखते हैं अगस्त के महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों की डेट।

श्रावण पुत्रदा एकादशी 2025 (Sawan Putrada Ekadashi 2025 Date)

सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल ये एकादशी 5 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा होती है। मान्यता है इस व्रत को रखने से उत्तम संतान की प्राप्‍ति होती है। पुत्रदा एकादशी का पारण मुहूर्त 6 अगस्त को 06:17 ए एम से 08:52 ए एम तक रहेगा।

रक्षाबंधन कब है 2025 (Raksha Bandhan 2025 Date)

इस बार राखी का त्‍योहार 09 अगस्‍त को पड़ रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं। इस साल रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय 06:18 ए एम से 01:24 पी एम तक रहेगा।

श्रावण पूर्णिमा व्रत 2025 (Sawan Purnima 2025 Date)

यह व्रत भी राखी के दिन यानी 09 अगस्‍त को पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। पूर्णिमा उपवास के दिन चन्द्रोदय 07:24 पी एम पर होगा।

बहुला चतुर्थी 2025 (Bahula Chaturthi 2025 Date)

बहुला चतुर्थी 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। पूजा का शुभ मुहूर्त 06:55 पी एम से 07:21 पी एम तक रहेगा। मान्यता है इस दिन व्रत-पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

कजरी तीज 2025 (Kajri Teej 2025 Date)

कजरी तीज भी 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इस दिन शादीशुदा स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तो वहीं कुंवारी कन्याएं ये व्रत अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं।

जन्माष्टमी कब है 2025 (Krishna Janmashtami 2025 Date)

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्‍त को मनाई जाएगी। मान्यताओं अनुसार इसी दिन भगवान विष्‍णु ने कृष्‍ण जी के रूप में धरती पर जन्‍म लिया था। जन्माष्टमी पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त रात को 12 बजकर 04 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

अजा एकादशी 2025 (Aja Ekadashi 2025 Date)

अजा एकादशी इस साल 19 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा होती है। मान्यताओं अनुसार इस दिन व्रत रखने से आर्थिक परेशानियों से मुक्‍ति मिल जाती है। अजा एकादशी व्रत का पारण समय 20 अगस्त को 06:21 ए एम से 08:53 ए एम तक रहेगा।

भाद्रपद / पिठोरी अमावस्या 2025 (August Amavasya 2025 Date)

इस साल 23 अगस्‍त को भाद्रपद अमावस्‍या मनाई जाएगी। ये दिन पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान के लिए बेहद उत्तम माना जाता है। इसे पिठोरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। पिठोरी व्रत प्रदोष मुहूर्त 07:01 पी एम से 09:17 पी एम तक रहेगा।

हरतालिका तीज 2025 (Hartalika Teej 2025 Date)

भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है और इस बार ये तिथि 26 अगस्‍त को पड़ रही है। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज पूजा मुहूर् 06:22 ए एम से 08:53 ए एम तक रहेगा।

गणेश चतुर्थी 2025 (Ganesh Chaturthi 2025 Date)

इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्‍त को मनाई जाएगी। कहते हैं जो कोई इस दिन सच्चे मन से भगवान गणेश की अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त 11:24 ए एम से 01:55 पी एम तक रहेगा।

ऋषि पंचमी 2025 ( Rishi Panchami 2025 Date)

इस साल ऋषि पंचमी 28 अगस्त को मनाई जाएगी। ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त 11:24 ए एम से 01:55 पी एम तक रहेगा। ऋषि पंचमी का त्योहार सप्त ऋषियों को श्रद्धाञ्जलि देने और रजस्वला दोष से शुद्ध होने हेतु स्त्रियों द्वारा मनाया जाता है।

Share.

Contact Us

विकाश अग्रवाल 

संपादक

मोबाइल : +91-8770511286

ईमेल : vikashagrawal1286@gmail.com

पता : Chhattisgah

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

© 2025 Aaj ka Dharohar. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version