शनिवार का दिन न्याय के देवता कहे जाने वाले शनिदेव को समर्पित किया गया है। साथ ही इन्हें बेहद गुस्सैल देव भी माना गया है। पर शनिदेव जितनी जल्दी नाराज होते हैं उतनी ही आसानी से मान भी जाते हैं। शनि को शांत रखने के लिए जातकों को हमेशा गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिए। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में शनि को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिसे अपनाकर आप अपने सोए भाग्य जगा सकते हैं।

शनिवारे दिन करें ये कुछ खास उपाय

  • अगर आपको पैतृक जमीन जायदाद से संबंधी किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उस परेशानी से बाहर निकलने के लिये आज के दिन आपको आटे का दीपक बनाना चाहिए और उसमें सरसों का तेल डालकर, बाती लगाकर शनिदेव के आगे जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपको पैतृक जमीन जायदाद संबंधी जो भी परेशानी आ रही हैं, उनसे आप जल्द ही बाहर निकल जाएंगे।
  • अगर आप चाहते है की जीवन में सब मंगलमय हो और खुशियां आपके द्वार पर खड़ी रहे, इसके लिये आज के दिन हाथी के दो खिलौने लाकर, उन्हें साफ पानी से धोकर घर में पूजा के मंदिर में रखें और उनके आगे तिल के तेल का एक दीपक जलायें। ऐसा करने से आपके जीवन में आनंद, मंगल की वृद्धि होगी।
  • अगर आपको किसी सरकारी दफ्तर से संबंधित कार्यों में परेशानी आ रही हैं तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। आज के दिन आप किसी भी वक्त शनि स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि पाठ करते समय अपना मुंह पश्चिम दिशा की तरफ रखना है क्योंकि पश्चिम दिशा शनि की दिशा है। शनि स्तोत्र का पाठ करने से आपको सरकारी दफ्तर में अर्जी डालने में जो भी परेशानी आ रही है, उससे आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।
  • अपने जीवन में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए और जीवन को एक नई दिशा देने के लिये आज के दिन किसी लड़ने वाले सब्जी विक्रेता से लौकी खरीदकर मंदिर में दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन में पॉजिटिविटी आयेगी और जीवन को एक नयी दिशा मिलेगी।
  • अपने जीवन को नयी ऊंचाईयों तक ले जाने के लिये आज के दिन अर्जुन के चूर्ण की गोली बनाकर महाकाली को अर्पित करें। अगर आपको अर्जुन का चूर्ण न मिले तो अर्जुन के वृक्ष का स्मरण करते हुए, जौ की रोटी बनाकर, उस पर घी और गुड़ रखकर माता को अर्पित करें। बाद में आप ये प्रसाद स्वयं भी ग्रहण कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका जीवन नित नई ऊंचाईयों को छूता जायेगा।
  • अपनी किसी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिये और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिये आज के दिन किसी नये पौधे की कोपल को 30 सेकेण्ड तक ध्यान से देखकर अपने ईष्टदेव को स्मरण कर ठहाका मारकर हंसिए। ऐसा करने से अनजाने स्त्रोतों से आप पर धन बरस पड़ेगा और आपकी हर इच्छा पूरी होगी।
  • अच्छे स्वास्थ्य के लिये और जीवन में तरक्की पाने के लिये आज के दिन दूध के खोये से बने पेड़ों को 11-11 की संख्या में 11 जगह अलग-अलग करके रख दें और इन्हें अपनी मित्र मंडली में बाँट दें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और जीवन में तरक्की होगी।
  • हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिये आज के दिन स्वाति नक्षत्र में मिट्टी और जौ के आटे को मिलाकर, उसकी गोलियां तिल के तेल में सानकर बनानी चाहिए। उसके बाद इन गोलियों को भट्टी में पकाकर अपने पास रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता ही सफलता मिलेगी।
  • अपनी वाणी को दूसरों के सामने प्रभावित बनाने के लिये और अपनी कलम की ताकत से दुनिया को हिलाने के लिये आज के दिन साबुत छिलकेदार, उबली हुई मूंग का प्रसाद दुर्गा जी को आर्पित करें। ऐसा करने से आपकी वाणी और कलम दोनों में अपने आप बड़ा ही पॉजिटिव और जादुई असर आ जायेगा।
  • अगर आप विशेष लाभ पाना चाहते है तो आज के दिन उरद की दाल के बड़े बनाकर भैरव नाथ को समर्पित करें और बाद में स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें। ऐसा करने से आपको विशेष रूप से लाभ होगा।
  • किसी भी काम में अपनी तरक्की सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन, यानी शनिवार, स्वाति नक्षत्र और सिद्ध योग के संयोग में आपको आपने लिए कोई ऐसा जूता या चप्पल लेनी चाहिए, जिसमें कोई चमकीली चीज़ लगी हो। इस तरह का जूता या चप्पल खरीदकर पहनने से आपके काम की तरक्की सुनिश्चित होगी।
  • अगर आपको किसी दुर्घटना का या किसी अनहोनी घटना का भय बना रहता है तो आज के दिन गेहूं और जौ के आटे से बनी रोटी अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जाकर, किसी मजदूर को दें। ऐसा करने से आपका दुर्घटना भय समाप्त हो जायेगा और आपके अन्दर कॉन्फिडेंस आयेगा।
Share.

Contact Us

विकाश अग्रवाल 

संपादक

मोबाइल : +91-8770511286

ईमेल : vikashagrawal1286@gmail.com

पता : Chhattisgah

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

© 2025 Aaj ka Dharohar. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version