सावन का महीना शिव भक्ति के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस माह में शिव कृपा के लिए भक्त व्रत, पूजन, भजन, मंत्र जप, कांवड़ यात्रा और ध्यान आदि करते हैं। साथ ही भगवान शिव से संबंधित कई चीजों को इस दौरान भक्तों के द्वारा घर में भी स्थापित किया जाता है। नंदी जी को भगवान शिव की सवारी माना गया है और सावन में कई लोग चांदी का नंदी घर में स्थापित करते भी हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सावन के दौरान चांदी का नंदी घर में स्थापित करना सही होता है या गलत।

घर में चांदी का नंदी स्थापित करना सही या गलत?

धार्मिक और वास्तु से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार घर में चांदी का नंदी स्थापित करना शुभ माना जाता है। सावन में अगर आप घर में नंदी महाराज को स्थापित करते हैं तो कई शुभ परिणाम आपको प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि, कुछ बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए। जैसे- नंदी जी को भगवान शिव की मूर्ति से थोड़ी दूरी पर रखना चाहिए। आपने देखा होगा कि शिव मंदिरों में भी नंदी महाराज मुख्य द्वार के बाहर विराजमान रहते हैं। इसी तरह घर के पूजा स्थल पर अगर आप नंदी जी की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो शिवजी की मूर्ति या तस्वीर से थोड़ी दूरी बनाकर आपको मूर्ति रखनी चाहिए। नंदी महाराज भगवान शिव के भक्त भी हैं और सवारी भी, ऐसे में अगर आप नंदी जी को शिव जी के समतुल्य स्थान देते हैं तो नंदी महाराज नाराज हो सकते हैं। इसलिए मंदिर के बाहर या मंदिर में ही शिव मूर्ति से थोड़ी दूरी पर आपको नंदी जी की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए।

अगर घर के मंदिर में नंदी जी की मूर्ति को स्थापित नहीं करना चाहते तो घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) दिशा में आप मूर्ति स्थापित कर सकते हैं। जहां पर नंदी महाराज की मूर्ति स्थापित हो उस स्थान को हमेशा स्वच्छ रखें और गंगाजल से उस स्थान को पवित्र करने के बाद ही मूर्ति को स्थापित करें।

नंदी जी की मूर्ति को स्थापित करने के लाभ 

  • वास्तु के अनुसार घर में नंदी जी की मूर्ति को स्थापित करने से घर का वास्तु सुधरता है। नंदी जी भगवान शिव के प्रिय हैं, इसलिए नंदी जी की मूर्ति घर में होने से भगवान शिव का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होता है।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में नंदी जी की मूर्ति होने से आर्थिक परेशानियों से भी आपको छुटकारा प्राप्त होता है।
  • घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार नंदी महाराज की मूर्ति घर में स्थापित करने से होता है।
  • नंदी जी को श्रम, भक्ति और दृढ़ता का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए नंदी जी की मूर्ति घर में होने से ये गुण परिवार के लोगों में भी आने लगते हैं।
Share.

Contact Us

विकाश अग्रवाल 

संपादक

मोबाइल : +91-8770511286

ईमेल : vikashagrawal1286@gmail.com

पता : Chhattisgah

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

© 2025 Aaj ka Dharohar. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version